इतिहास गवाह है इंसान इंसान को कभी नहीं समझ पाता है,
इतिहास गवाह है।
सच्चाई को अग्निपरिक्षा से गुजरना ही पडता है,
इतिहास गवाह है।
जहाँ मे सिर्फ पैसों के दम जूठ को सच और सच को जूठ साबित किया जा सकता है,
इतिहास गवाह है।
नेकी का दृश्य इतिहास के पन्नों मे देखने जाए तो,
पन्नों की थरथराहट से इतिहास भरा पड़ा है।
लेकिन...
अच्छाई और सच्चाई को हराना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन सा है,
इतिहास गवाह है।
🙏🙏🙏🙏
©अज़नबी किताब
इतिहास गवाह है।
#WForWriters