जब जीवन की साँझ ढलेगी..
तुम्हारे मन में मेरी याद चलेगी...?
ना ये आकर्षण होगा...।
जीवन की अंतिम बेला होगी..
रिश्ते छूटने की बारी होगी....।
तब तुम अपना हाथ बढ़ाओगे...
बोलो तब तुम प्रीत निभाओगे....।
क्या मेरा मौन संदेशा तुम तक पहुंचेगा...?
क्या तुम्हारा मन मिलने को व्याकुल होगा....?
क्या तब तुम मेरा साथ निभाने आओगे...?
मेरे माथे पर अपना हाथ फिराओगे....।
तुम अगले जन्म मिलने का वादा कर पाओगे...,
क्या तुम अपना वचन निभाओगे..?
यह विशुद्ध प्रेम की पराकाष्ठा है..
पता नहीं कब कहां ये जीवन
साथ छोड़ दें.. अंतिम बार मिलने
तुम जरूर आना, संग अपने दो बुंद
गंगा जल और तुलसी लेते आना..
मिलने जरूर आना.............!
©Ashish kumar Official
#talaash sad love shayari Dheeraj Bakshi @Sircastic Saurabh अदनासा- mahesh @Urmeela Raikwar (parihar) @vineetapanchal