White ये समय
जो असीमित तेज रफ्तार से दौड़ रहा है,,
कहीं रुक जाए,
ठहर जाए कहीं
अब और नहीं
, बस मुझमें बसे इस अकेलेपन से कोई निकाल ले मुझे,,
हाथ पकड़ कर थाम ले कोई
प्यार से बस इक बार पुकार ले,,,
मेरा नाम ले कोई,,,
इस सूनेपन एकाकीपन अकेलेपन की
असीम सुनसान खामोश खाली तन्हा वीरानेपन की जगह से
बाहर निकाल ले कोई,,
टिक जाऊं मैं भी कहीं
रुक जाऊं,,, थम जाऊं मैं भी कहीं
ठहर जाऊं,,इक पल को ही सही चैन की सांस ले पाऊं मैं भी कभी कहीं
©Rakesh frnds4ever
ये #समय
जो असीमित तेज रफ्तार से दौड़ रहा है,,
कहीं #रुक जाए,
#ठहर जाए कहीं
अब और नहीं
, बस मुझमें बसे इस #अकेलेपन से कोई निकाल ले मुझे,,