मौत आई तो सबने दिल से दुआ मांगी,
जिंदगी में हर पल शिकवा बना रखा है।
जिन ख्वाबों को हकीकत समझा था,
उन्हें जागने के बाद फसाना बना रखा है।
जिंदगी के सफर में मौत ही है एक सच,
सच्चाई को ही डर का किस्सा बना रखा है।
हर एक सांस को नियामत समझिए,
हमने तो इसे भी उधार बना रखा है।
©नवनीत ठाकुर
#किस्सा बना रखा है