White हां ,तुम्हे देखकर लगेगा नही मगर मुश्किल हैं
अब किसी का मेरी तरफ हाथ बढ़ाना
और मेरा हाथ किसी के हाथो में जाना मुश्किल है
बस किसी को देख कर यूं ही मेरा मुस्कुराना मुश्किल है
मुश्किल है वो हर बात जो अक्सर बस 2 लोगो के बीच होती है
मेरा किसी को करीब ला पाना मुश्किल है
हां, वो अलग बात है तुम्हे देखकर लगेगा नहीं
मगर सबसे मुश्किल जानते हो क्या है दोस्त
एक बच्चा दफन है दिल के अंधेरों में कहीं
मेरा उसको जिंदा कर पाना मुश्किल है
हां,मेरा खुद ,खुद के साथ निभाना मुश्किल है
एक बात है जो ज़हन में बैठी हुई है बरसो से
भुलाकर उसको आगे बढ़ जाना मुश्किल है
हां , तुम्हे देखकर लगेगा नहीं मगर मुश्किल है
मुश्किल है, बेहद मुश्किल है!
©pearlikA
#sad_shayari