White चाहो किसी को कितना भी मगर ये एहसास मत कराना
के तुम जी नहीं सकते उसके बिना,ऐसा मत जताना
कमज़ोर पड़ जाओगे तुम,और कमजोरी होगा वो शख्स
वो ज़िंदगी है तुम्हारी,ये किसी हाल में मत बताना
हर बात दिल की बता दोगे,तो वो कमज़ोरी समझ जाएगा
बेशक़ उसे भी तुमसे मोहब्बत हो,मगर अपनी कमजोरी मत बताना
इश्क़ समुंदर है,प्यार सिर्फ़ बूंद बन कर रह जायेगा तुम्हारा
डूब जाओगे तुम,इश्क़ में मर जाओगे,ये राज़ कभी उसे मत जताना
©Richa Dhar
#GoodMorning शायरी दर्द