a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वक्त के साथ अक्सर हर चीज बदल जाती है ।।
हम सोचते कुछ है और ज़िन्दगी की तस्वीर बदल जाती है ।।
किसी से गिले शिकवो की अब गुंजाइश नही है ।।
अपनी ही नजर मे अपनी पहचान बदल जाती है।।
सच्चाई की मुरत को झूठ के आंचल से झूपा लेते है लोग ।।
देख कर दूसरो की हसीयत लोगों की जुबां बदल जाती है।।
©Sanjay Sanjaykumar