जिंदगी की जुस्तजू में,मैं हूँ और तू हैं
जिंदगी में,अब तू है, अब तू ही है
खोई हुई दुनिया पाया तुममे ही है
जिंदगी में खोई हुई खुशियाँ पाई तुमसे ही हैं
जिंदगी में खुशियाँ इक़ट्ठी तेरी लिए ही है
अब दो कदम नहीं, हर कदम में हम साथ तेरे लिए हैं
जिंदगी की जुस्तजू में, मैं हूँ और तू हैं और कोई नहीं है!
हर पल पल में, तेरे साथ रहूँगा मैं,
अब मेरी जिंदगी भी तेरे लिए हैं!
©Ashish Dwivedi
#Love #love❤ #lovelife