चिड़ियों की चरपट और मेरी करवट ज़रा सी हरक़त जगता क | हिंदी Poetry

"चिड़ियों की चरपट और मेरी करवट ज़रा सी हरक़त जगता कौतूहल सरपट सुबह की अरनिमा कोयल की कुकार मोर की पुकार घंटियों की टंकार चढ़ती हुई धूप और छत पर लेटे हम हवाओं का सुर्ख और जीवन का रुख ढेर सारे पंछियो का ये मधुर मधुर गान उस पर थिरकते यू सूरज चाचू महान् ये गर्मियों की छुट्टियों का एहसास और नानी ननिहाल का लाड़-दुलार मम्मी की शिकायत करने का मौका और उनके जीवन के किस्से कांड दही घाट छास प्याज  और सुखी रोटी के पाँच पकवान माना अब सब कुछ बदल गया हैं पर यादों में नानी ननिहाल सभी के रहा हैं ©Chetna Suthar"

 चिड़ियों की चरपट और मेरी करवट
ज़रा सी हरक़त जगता कौतूहल सरपट
सुबह की अरनिमा कोयल की कुकार
मोर की पुकार घंटियों की टंकार

चढ़ती हुई धूप और छत पर लेटे हम
हवाओं का सुर्ख और जीवन का रुख
ढेर सारे पंछियो का ये मधुर मधुर गान
उस पर थिरकते यू सूरज चाचू महान्

ये गर्मियों की छुट्टियों का एहसास
और नानी ननिहाल का लाड़-दुलार
मम्मी की शिकायत करने का मौका
और उनके जीवन के किस्से कांड

दही घाट छास प्याज 
और सुखी रोटी के पाँच पकवान
माना अब सब कुछ बदल गया हैं
पर यादों में नानी ननिहाल सभी के रहा हैं

©Chetna Suthar

चिड़ियों की चरपट और मेरी करवट ज़रा सी हरक़त जगता कौतूहल सरपट सुबह की अरनिमा कोयल की कुकार मोर की पुकार घंटियों की टंकार चढ़ती हुई धूप और छत पर लेटे हम हवाओं का सुर्ख और जीवन का रुख ढेर सारे पंछियो का ये मधुर मधुर गान उस पर थिरकते यू सूरज चाचू महान् ये गर्मियों की छुट्टियों का एहसास और नानी ननिहाल का लाड़-दुलार मम्मी की शिकायत करने का मौका और उनके जीवन के किस्से कांड दही घाट छास प्याज  और सुखी रोटी के पाँच पकवान माना अब सब कुछ बदल गया हैं पर यादों में नानी ननिहाल सभी के रहा हैं ©Chetna Suthar

गर्मियों की छुट्टियाँ
नानी और ननिहाल
#chhat #nojato #Nojoto

People who shared love close

More like this

Trending Topic