चिड़ियों की चरपट और मेरी करवट
ज़रा सी हरक़त जगता कौतूहल सरपट
सुबह की अरनिमा कोयल की कुकार
मोर की पुकार घंटियों की टंकार
चढ़ती हुई धूप और छत पर लेटे हम
हवाओं का सुर्ख और जीवन का रुख
ढेर सारे पंछियो का ये मधुर मधुर गान
उस पर थिरकते यू सूरज चाचू महान्
ये गर्मियों की छुट्टियों का एहसास
और नानी ननिहाल का लाड़-दुलार
मम्मी की शिकायत करने का मौका
और उनके जीवन के किस्से कांड
दही घाट छास प्याज
और सुखी रोटी के पाँच पकवान
माना अब सब कुछ बदल गया हैं
पर यादों में नानी ननिहाल सभी के रहा हैं
©Chetna Suthar
गर्मियों की छुट्टियाँ
नानी और ननिहाल
#chhat #nojato #Nojoto