White जरुरी नहीं की हर कोई आपसे बदले की
भावना रखे। वैसे भी इतना वक्त किसके
पास है । कई बार आपके साथ जो भी
होता है वो आपके द्वारा किए गए कर्मों
की ही सजा होती हैं । जब इश्वर ने भी
स्वयं ये सजा झेली है। तो फिर आप क्या
चीज है । इसलिए जब भी आपके जीवन
मै बुरा वक्त आए तो ये जरूर सोचें कि
आंखिर गलतियां कहां पर हुई है । कई
बार हम गलत नहीं होते ये हमारा
इम्तिहान भी होता है । जिसके जरिए
हम कुछ सीख रहे होते है ।
कुछ खास बातें,,,
©Vs Nagerkoti
#Sad_Status कुछ ख़ास बातें,,
जब आप किसी को कुछ देते हैं वापस
लेकर ही मानते हैं । तो आपके कर्मो
का भुगतान कोन करेगा,,,,