कटे ना कभी कोई पतंग आपकी, मेरी और हम सबकी कामयाबी | हिंदी विचार

"कटे ना कभी कोई पतंग आपकी, मेरी और हम सबकी कामयाबी की, टूटे ना कभी डोर परस्पर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की, पूजित हो,वंदित हो पतंगों का यह शुभ-त्योंहार। मीठा-खिचड़ा,तिल-गुड़ और सूर्य के उत्तरायण दिशा में बढ़ने से आई मकर संक्रांति की कृपा होती रहे हमे पर। आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा हमेशा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए। ©AwadheshPSRathore_7773"

 कटे ना कभी कोई पतंग आपकी,
मेरी और हम सबकी कामयाबी की, 
टूटे ना कभी डोर परस्पर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की,
पूजित हो,वंदित हो पतंगों का यह शुभ-त्योंहार।
 मीठा-खिचड़ा,तिल-गुड़ और सूर्य के उत्तरायण दिशा
में बढ़ने से आई मकर संक्रांति की कृपा होती रहे हमे पर। 
 आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा हमेशा बनी रहे
 और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए।

©AwadheshPSRathore_7773

कटे ना कभी कोई पतंग आपकी, मेरी और हम सबकी कामयाबी की, टूटे ना कभी डोर परस्पर विश्वास की, छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की, पूजित हो,वंदित हो पतंगों का यह शुभ-त्योंहार। मीठा-खिचड़ा,तिल-गुड़ और सूर्य के उत्तरायण दिशा में बढ़ने से आई मकर संक्रांति की कृपा होती रहे हमे पर। आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा हमेशा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए। ©AwadheshPSRathore_7773

#makarsankranti सत्य सनातनी हिन्दू धर्म को मानने वाले सभी भाई लोगों को मकर संक्रांति पर्व की लख लख हार्दिक
हार्दिक-हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।। आपका जीवन सभी रंग बिरंगी पतंगों की तरह सदाबहार रहे और आप लोग हमेशा मुस्कराते रहे खुशहाल रहे जीवन की पतंग अंतिम समय तक उड़ती रहे आपकी ।।
🪁🧵प्रणाम 🧵🪁सादर वंदे 🧵🪁 #आजशुभविचार #hinduism
#शुभरात्रि #सुविचार

People who shared love close

More like this

Trending Topic