धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाओं सहित
- एक कुण्डलिया छंद -
---------------------------------------------
को दीजिए, सबको ही धनधान्य।
लक्ष्मी जी कर लीजिए, विनय हमारी मान्य।।
विनय हमारी मान्य, करें धन्वंतरि देवा।
सबको दें आरोग्य स्वास्थ्य, सुख सम्पति मेवा।।
देते हैं त्यौहार, जिन्दगी जीने के रस।
पर्व पंचदिवसीय, शुरू शुभ हो ।।
- हरिओम श्रीवास्तव -
भोपाल, म.प्र.
©Hariom Shrivastava
#धनतेरस