White घर के कोने कोने में ,मोबाइल सब पर हावी है,
न ही अंकुश रहा किसी पर,और न कोई चाभी है।
शर्म हया की बात न करिये,आधुनिकता यूं आई है,
बेटे संग रोमांस दिखाकर मम्मी रील बनाई है।
कांट्रैक्ट में बंधे दिख रहे सम्बन्धों के तार,
घरवालों में खत्म हो रहा अपनापन और प्यार,
बचा लो अपना अब परिवार-2
©शुभम मिश्र बेलौरा
#good_night घर