White
मैं बेदाग़ हूं मेरे आगे आइना है,
मेरे पास में मेरी प्यारी बहना है।
किलकारियां गूंजती रहती घर में,
साथ में जब तक होती मेरी बहना है।
मेरे मन की बात मेरी मां के शिवाय जो जान पाती है वो मेरी बहना है। लड़ती भी है मुझसे झगड़ती भी है फिर पिटवाती भी है माँ से मेरी बहना है। तुलसी की तरह घर को महकाने वाली जलते हुए दिए की लौ मेरी बहना है। बहन की गालियां नहीं देते मेरे दोस्त गर तेरी बहना है तो सबकी बहना है। काश दुनिया में सब की ये सोच हो जो तेरी बहना है वो ही मेरी बहना है।
✍️✍️ Rahul Pareek
©Rahul Pareek
#raksha_bandhan_2024