चाणक्य सा ज्ञानी जनक सा स्वाभिमानी मांझी सा ज़िद्द

"चाणक्य सा ज्ञानी जनक सा स्वाभिमानी मांझी सा ज़िद्दी बोधगया में सिद्धी आर्यभट्ट सा गणितज्ञ राजेन्द्र प्रसाद सा राजनीतिज्ञ अशोक अस्तंभ की शेर की दहाड़ अडिग अविचल बिहार हूं मैं मिथिला सा मिठास वैशाली का इतिहास सात शहीद का रक्त लोकनायक सा देशभक्त गुरूगोबिंद सा बलवान गया सा मोक्षदान अडिग अविचल बिहार हूं मैं मगध सा साम्राज्य हिंद के सर का ताज पटना सा प्यारा आरा सा आवारा शिक्षा केंद्र विक्रमशिला कोशी सा विनाशलीला गणतंत्र का प्रथम प्रहार अडिग अविचल बिहार छठ सा धार्मिक विद्यापती सा मार्मिक दिनकर सा कवि बुद्ध की पावन छवि मधुबनी सी चित्रकारी दशरथ का हथौड़ा भारी नालन्दा सा निहित शांति स्तूप सा जीवित चेतक सी रफ़्तार अडिग अविचल बिहार हूं मैं ©rahul_the_adrito_"

 चाणक्य सा ज्ञानी
जनक सा स्वाभिमानी
मांझी सा ज़िद्दी  
बोधगया में सिद्धी  
आर्यभट्ट सा गणितज्ञ 
राजेन्द्र प्रसाद सा राजनीतिज्ञ  
अशोक अस्तंभ की शेर की दहाड़ 
अडिग अविचल बिहार  हूं मैं

मिथिला सा मिठास  
वैशाली का इतिहास  
सात शहीद का रक्त  
लोकनायक सा देशभक्त 
गुरूगोबिंद सा बलवान 
गया सा मोक्षदान 
अडिग अविचल बिहार  हूं मैं

मगध सा साम्राज्य
हिंद के सर का ताज 
पटना सा प्यारा
आरा सा आवारा 
शिक्षा केंद्र विक्रमशिला 
कोशी सा विनाशलीला 
गणतंत्र का प्रथम प्रहार 
अडिग अविचल बिहार 

छठ सा धार्मिक
विद्यापती सा मार्मिक
दिनकर सा कवि 
बुद्ध की पावन छवि 
मधुबनी सी चित्रकारी 
दशरथ का हथौड़ा भारी 
नालन्दा सा निहित 
शांति स्तूप सा जीवित 
चेतक सी रफ़्तार 
अडिग अविचल बिहार  हूं मैं

©rahul_the_adrito_

चाणक्य सा ज्ञानी जनक सा स्वाभिमानी मांझी सा ज़िद्दी बोधगया में सिद्धी आर्यभट्ट सा गणितज्ञ राजेन्द्र प्रसाद सा राजनीतिज्ञ अशोक अस्तंभ की शेर की दहाड़ अडिग अविचल बिहार हूं मैं मिथिला सा मिठास वैशाली का इतिहास सात शहीद का रक्त लोकनायक सा देशभक्त गुरूगोबिंद सा बलवान गया सा मोक्षदान अडिग अविचल बिहार हूं मैं मगध सा साम्राज्य हिंद के सर का ताज पटना सा प्यारा आरा सा आवारा शिक्षा केंद्र विक्रमशिला कोशी सा विनाशलीला गणतंत्र का प्रथम प्रहार अडिग अविचल बिहार छठ सा धार्मिक विद्यापती सा मार्मिक दिनकर सा कवि बुद्ध की पावन छवि मधुबनी सी चित्रकारी दशरथ का हथौड़ा भारी नालन्दा सा निहित शांति स्तूप सा जीवित चेतक सी रफ़्तार अडिग अविचल बिहार हूं मैं ©rahul_the_adrito_

#bihari

People who shared love close

More like this

Trending Topic