चेहरा मायने नहीं रखता कि
तुम खूबसूरत हो कि नहीं
ये निगाहें जिसे चाहे उसे
खूबसूरत बना सकती हैं
चेहरा मायने नहीं रखता यहाँ,
दिल की गहराइयों में है जहाँ।
खूबसूरती वो नहीं जो आँखें देखें,
खूबसूरती वो है जो दिल से देखे।
निगाहें जब चाहें तो करिश्मा कर दें,
पत्थर को भी फूलों सा मखमल कर दें।
जो देखा दिल से, वो सपना सजा,
जो देखा दिमाग से, वो बेमजा।
सच यही है, रूप छलावा है,
दिल की सच्चाई में ही दिखावा है।
जो निगाहें करे किसी को अपना,
तो हर चेहरा लगे जग का नगीना।
तो मत सोचो कि चेहरा कैसा है,
दिल के आइने में सब अच्छा है।
जो निगाहें प्रेम से देख लें एक बार,
हर इंसान लगे चाँद सा, बेशुमार।
©Writer Mamta Ambedkar
#sadak लव शायरी लव सैड शायरी