भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का शहीदी दिवस
सुखदेव भगत सिंह राजगुरु के शहीदी दिवस पर, कोटि कोटि प्रणाम है
भारत माता के वीर सपूतों का, अमर रहेगा नाम है आजादी के नायक थे वे, लड़ा स्वतंत्रता संग्राम है किया अपना सर्वस्व निछावर, मातृभूमि पर प्राण है आजादी के लिए जिए वह, आजादी के लिए मरे अंतिम सांस तक मातृभूमि की,
आजादी का सपना लिए रहे
आजादी की उन वीरों ने, ऐसी अलख जगाई थी
भारत माता के जन-जन में, नई क्रांति आई थी
उन्हीं महान बलिदानों से, आजादी हमने पाई थी
23 मार्च 1931 को, लाहौर जैल में फांसी दे दी थी मातृभूमि के लिए बीरों ने, अपनी जान लुटा दी थी सुरेश कुमार चतुर्वेदी
©Suresh Kumar Chaturvedi
#JallianwalaBagh