की पूछ लें वो मेरा अगर कि हाल कैसा है, तो फिर दिल | हिंदी Poetry

"की पूछ लें वो मेरा अगर कि हाल कैसा है, तो फिर दिल में ये मलाल कैसा है, कि वो जानते हैं कि उनके बिना मेरा हाल कैसा है, फ़िर भी नहीं पूछते हैं कि मेरा हाल कैसा है, छोड़ दे नादानियां ऐ नादां दिल कि तेरा हाल कैसा है, होती है तकल्लुफ उन्हें शायद पूछने में कि तेरा हाल कैसा है, तो फ़िर बेवजह ही उनसे गिले शिकवे और ये सवाल कैसा है....!! ©Rishi Ranjan"

 की पूछ लें वो मेरा अगर कि हाल कैसा है,
तो फिर दिल में ये मलाल कैसा है,
कि वो जानते हैं कि उनके बिना मेरा हाल कैसा है,
फ़िर भी नहीं पूछते हैं कि मेरा हाल कैसा है,
छोड़ दे नादानियां ऐ नादां दिल कि तेरा हाल कैसा है,
होती है तकल्लुफ उन्हें शायद पूछने में कि तेरा हाल कैसा है,
तो फ़िर बेवजह ही उनसे गिले शिकवे और ये सवाल कैसा है....!!

©Rishi Ranjan

की पूछ लें वो मेरा अगर कि हाल कैसा है, तो फिर दिल में ये मलाल कैसा है, कि वो जानते हैं कि उनके बिना मेरा हाल कैसा है, फ़िर भी नहीं पूछते हैं कि मेरा हाल कैसा है, छोड़ दे नादानियां ऐ नादां दिल कि तेरा हाल कैसा है, होती है तकल्लुफ उन्हें शायद पूछने में कि तेरा हाल कैसा है, तो फ़िर बेवजह ही उनसे गिले शिकवे और ये सवाल कैसा है....!! ©Rishi Ranjan

hindi poetry poetry quotes love poetry for her poetry on love poetry lovers

People who shared love close

More like this

Trending Topic