"किया था जो खुद से वादा
पूरा करके वह दिखाना है
आ गया है वक्त अब
इस जज्बे को दिखाने का
रुकेंगे नहीं कदम
हौसला है कुछ कर दिखाने का
सांसे थी मानो थमी हुई
अब जाकर धड़कन आई है
रोम रोम का कतरा कतरा कह रहा है
हां जो अधूरा था
उसे पूरा करने की मेरी बारी आई है।
©Yogi๏_๏
"