White तुम अपनी चूड़ियों की झंकार को तैयार रखना ,तुम अपने किरदार को काली सा रखना ,,,,तुम्हारे घर में तुम्हे मासूम गुड़िया बनाया जाएगा ,तुम अपने निशा झांसी से रखना , फिर भी किसी दिन तुम्हे हार मिले तो, तुम अपना किरदार शब्दभेदी (पृथ्वी)चौहान सा रखना,,,तुम स्त्री को इस बात का डर नही घमंड रखना ,क्योंकि तुम किसी का आरंभ हो, तो तुम ही उसका अंत भी हो,,,,
©chetan parihar
#Paris_Olympics_2024 #ManuBhaker
#womenpower #indianeolympics