White माँ एक शब्द जिसमे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड समाया है
ईश्वर की इस रचना मैं मुझे ईश्वर ही नज़र आया है
संस्कारों से सींच कर तूने माँ मुझे अच्छा इंसान बनाया है
प्रथम गुरु तू ही है माँ जिसने मुझे जीना सिखाया है
तेरी ऊँगली पकड़ के माँ मैंने है चलना सीखा
राह सफलता की पर आगे बढ़ना माँ तूने मुझे सिखाया है
जीवन के संघर्षों से हो जाता मन कई बात व्यथित
तेरी ममता की निश्छल छाया मैं माँ मैंने सकून पाया हैl
©jeetkehra
#mothers_day #No_1trending #Nozoto #maa #insta #Reels