शुभ दीपावली लाभ
दीप प्रज्ज्वलित हो घर आंगन में,
मां लक्ष्मी की प्रतीक्षा नयन में,
आओ दीवाली ऐसे मनाए,
एक दीप खुद के घर में,
एक जरूरत घर में जलाएं,
मन में भी अंधकार है बैठा,
एक दीप वहां भी जलाएं,
कोई फोड़े नफ़रती फटाखे,
उसे प्यार का मिठाई खिलाओ,
मां आ रही घर हमारे,
चलो सब अच्छे बेटे बन जाओ ।।
शुभ दीपावली लाभ
©Devraj singh rathore
#Diya