White कभी सोचा है??
जो कर रहे थे सब्र उसको पाने का,
अगर थाम लिया तुम्हारा हाथ वो,
तो क्या करोगे?
जिंदगी बिताने के ख़्वाब,
जो लिए बैठे हो हज़ारों,
सालों उसका इंतजार करना पड़ा,
तो क्या करोगे?
हा माना कि होगा वो जिद्दी,
शायद तुमसे भी ज्यादा,
उसकी ज़िद्द को पूरी ना कर पाए
तो क्या करोगे?
कभी सोचा है?
ज़िंदगी एक- सी नहीं होती है हर दिन,
कभी जो रूठ गई वो
तो क्या करोगे??
#SHIVANGI ASTHANA 🖋️❣️
©Shivangi Asthana
#Sad_Status