"Unsplash शीतकाल में शीतल पवन तन में तीर चुभाऐ
बिरहन के व्याकुल मन को पी का संग ही भाऐ
शीतलहर का बढ़ा प्रकोप हिमपात से धरा ढकी
नव-युगल जोड़ियों के सपनों को प्रेम के पंख लगे
क्या शहर क्या देहात शीतलहर की चली बयार
तेज ठंड़ से सब हैरान और परेशान बूढ़े बच्चे और जवान
सब को पर्दे वाला और संस्कारी बनाए
क्या नर क्या नारी सब को लगी कपड़ो की
अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🏼🙏🏼
©Ashutosh Mishra"