White जब हम नहीं होंगे तो ,हमारी यादें होगी
लबों पर सबके बस प्यारी हमारी बाते होगी
किसी को याद नहीं रहेगी तब हमारी खामियां
तब जाके हमारी अच्छाई की सबसे मुलाकाते होगी
काश हम समय रहते सीख जाए
एक दूसरे को कहना समझना
क्यों की जाने के बाद हमें नहीं पता होगा
तुम्हारे भाव और ,तुम्हारे पास जो हमारे लिए बाते होगी ।
©seema patidar
जब हम ......