एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा,
वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा।
खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें,
यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें।
तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह,
हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह।
पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में,
बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में।
जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी,
समझ लेना कि वो मेरा संदेश है।
मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा,
पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा।
इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक,
कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त।
©Raaj _The Secret
याद