White हम इस सड़क पर साथ-साथ चले हैं
तूफ़ानों और खामोशी के बीच
हमने एक-दूसरे की परछाई देखी है
एक-दूसरे की रोशनी में खड़े हुए हैं
अब तुम मुझे जानते हो
और मैं तुम्हें जानता हूँ
तो मुझे बताओ
हमें यह सब जानने के बाद क्या करना चाहिए?
गलतफ़हमियाँ
हमारे बीच धुएँ की तरह उठती हैं
क्या हमें उन्हें खुद पर हावी होने देना चाहिए
या हवा को साफ करना चाहिए?
©itvik
#GoodNight poetry lovers love poetry for her poetry in english poetry quotes poetry on love