ज़रा सी बात पे बिखर गए जो रिश्ते,
कभी सोचो उन लम्हों की क़ीमत क्या थी।
तुमने समझा नहीं मेरा हाल-ए-दिल,
वरना हमारी मोहब्बत में शिकायत क्या थी।
©नवनीत ठाकुर
#नवनीतठाकुर
ज़रा सी बात पे बिखर गए जो रिश्ते,
कभी सोचो उन लम्हों की क़ीमत क्या थी।
तुमने समझा नहीं मेरा हाल-ए-दिल,
वरना हमारी मोहब्बत में शिकायत क्या थी।