White कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। कि जैसे | हिंदी Love

"White कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। कि जैसे खुशबू कहीं महक रही हो गुलशन में, ये शाम और भी खुशनुमा बन चुकी होती, जो तूने लहरा के अपना आँचल झटक दिया होता। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे लहू बन के बस गई हो तू धड़कन में, बरस गए हैं ये बूँदे और साल कई, कि जैसे दिखती है मुझको अब भी दर्पण में। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तेरे आने से बहार आई हो, फूल खिले हैं गुलशन महक रहा पूरा, कि जैसे तू ही रात काट कर सुबह लाई हो। ©Rangmanch Bharat"

 White कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है।


कि जैसे खुशबू कहीं महक रही हो गुलशन में,
ये शाम और भी खुशनुमा बन चुकी होती,
जो तूने लहरा के अपना आँचल झटक दिया होता।

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

कि जैसे लहू बन के बस गई हो तू धड़कन में,
बरस गए हैं ये बूँदे और साल कई,
कि जैसे दिखती है मुझको अब भी दर्पण में।

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,

कि जैसे तेरे आने से बहार आई हो,
फूल खिले हैं गुलशन महक रहा पूरा,
कि जैसे तू ही रात काट कर सुबह लाई हो।

©Rangmanch Bharat

White कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। कि जैसे खुशबू कहीं महक रही हो गुलशन में, ये शाम और भी खुशनुमा बन चुकी होती, जो तूने लहरा के अपना आँचल झटक दिया होता। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे लहू बन के बस गई हो तू धड़कन में, बरस गए हैं ये बूँदे और साल कई, कि जैसे दिखती है मुझको अब भी दर्पण में। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तेरे आने से बहार आई हो, फूल खिले हैं गुलशन महक रहा पूरा, कि जैसे तू ही रात काट कर सुबह लाई हो। ©Rangmanch Bharat

#love_shayari love shayari #Song #poetry #nojotosong Kabhi kabhi mere dil me love story

People who shared love close

More like this

Trending Topic