पता नहीं parents को ऐसा क्यों लगता हैं कि वो कभी | हिंदी विचार

"पता नहीं parents को ऐसा क्यों लगता हैं कि वो कभी गलत नहीं हो सकते, अपने बच्चों को डाँट कर या कुछ भी बोल देना ,उनका हक हैं और बच्चों को उनकी बात का बुरा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि वो जो कहते हैं उनके हिसाब से सही हैं, हम parents को बुरा नहीं कह रहे एक बात रख रहे हैं , हर बच्चें मासूम दिल के होते हैं उन्हें दूसरों से ज्यादा अपने माँ बाप की कही बात का बुरा लगता हैं इस वजह से वो mentally disturbed भी होते हैं और कई बार तो sucide ही कर लेते हैं, माना कि माँ बाप को बच्चों को समझाना चाहिए पर अकेले में, दुसरों से compare किये बिना, और प्यार से उनकी बेइज्जती करें बगैर , क्योंकि उन्हें क्या ,पूरी दुनिया को लगता हैं माँ बाप जो कहें बस चुप चाप सुनो रो लो - मर जाओ, पर कभी अपने हक की बात या सही बात ना कहों। 15/10/24 ⏰10:42 a. m.. (U. K.) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui"

 पता नहीं parents को ऐसा क्यों लगता हैं 
कि वो कभी गलत नहीं हो सकते, 
अपने बच्चों को डाँट कर या कुछ भी बोल देना ,उनका हक हैं 
और बच्चों को उनकी बात का बुरा नहीं लगना चाहिए, 
क्योंकि वो जो कहते हैं उनके हिसाब से सही हैं, 
हम parents को बुरा नहीं कह रहे एक बात रख रहे हैं , 
हर बच्चें मासूम दिल के होते हैं
उन्हें दूसरों से ज्यादा अपने माँ बाप की कही बात का बुरा लगता हैं 
इस वजह से वो mentally disturbed 
भी होते हैं और कई बार तो sucide ही कर लेते हैं, 
माना कि माँ बाप को बच्चों को समझाना चाहिए
पर अकेले में, दुसरों से compare किये बिना, 
और प्यार से उनकी बेइज्जती करें बगैर , 
क्योंकि उन्हें  क्या ,पूरी दुनिया को लगता हैं 
माँ बाप जो कहें बस चुप चाप सुनो रो लो - मर जाओ, 
पर कभी अपने हक की बात या सही बात ना कहों। 
15/10/24
⏰10:42 a. m.. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

पता नहीं parents को ऐसा क्यों लगता हैं कि वो कभी गलत नहीं हो सकते, अपने बच्चों को डाँट कर या कुछ भी बोल देना ,उनका हक हैं और बच्चों को उनकी बात का बुरा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि वो जो कहते हैं उनके हिसाब से सही हैं, हम parents को बुरा नहीं कह रहे एक बात रख रहे हैं , हर बच्चें मासूम दिल के होते हैं उन्हें दूसरों से ज्यादा अपने माँ बाप की कही बात का बुरा लगता हैं इस वजह से वो mentally disturbed भी होते हैं और कई बार तो sucide ही कर लेते हैं, माना कि माँ बाप को बच्चों को समझाना चाहिए पर अकेले में, दुसरों से compare किये बिना, और प्यार से उनकी बेइज्जती करें बगैर , क्योंकि उन्हें क्या ,पूरी दुनिया को लगता हैं माँ बाप जो कहें बस चुप चाप सुनो रो लो - मर जाओ, पर कभी अपने हक की बात या सही बात ना कहों। 15/10/24 ⏰10:42 a. m.. (U. K.) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#PARENTS
#Ubaidakhatoon
#ubaidawrites
#Thoughts आज का विचार अच्छे विचारों

People who shared love close

More like this

Trending Topic