पापा आपकाs एहसास आज भी होता है, मुस्कुराना तो मजबूरी है
दिल अंदर ही अंदर चिल्ला चिल्ला कर रोता है
बोलती थी ना, नही जी पाऊँगी आपके बाद, जिंदा तो हूं पर ये भी दुनिया के लिए एक धोका है, जब अकेली होती हूं बंद खुद को कमरे में कर लेती हूं
जोर जोर से रोती हूं, तड़पती हूं चिल्लाती हूँ, फिर शांत होकर खुद को समझाती हूँ, एक शेर की बेटी होकर ऐसे भी क्या कोई रोता है
फिर लग जाती हूँ घर के कामों मे, समय समय पर आंखे भर आती है
फिर खुद से करती हूँ सवाल
कहा छोड़ गए पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है
आ जाती है काली रात, खत्म सब काम होता है
जब पूरी दुनिया सोती है नजरे आपको ढूंढती है कभी छत कभी कमरे में कभी घर के गलियारे में नही दिखाई देते जब दिल बच्चा बन के रोता है एक बार आ जाओ पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है
©tannu
#यादे #Papa #अकेलापन #rona #घबराहट #दिल 😭