White मैंने देखें हैं अपनी ज़िंदगी में कई टूटते-बिखरते रिश्ते,
कभी बस इक बोझ की तरह तो कभी
बस मजबूरी के नाम पर निभाए जा रहे रिश्ते ,
किसी का साथ होते हुए भी कभी मंज़िल को तरसते,
तो कभी सुकून की तलाश में भटकते रिश्ते ।
और शायद इसीलिए, ज़िंदगी में रिश्तों की
और रिश्तों में सच्चाई, ख़ुलूस, क़दर, इज़्ज़त
और मोहब्बत की क्या और कितनी अहमियत होती है
इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझती हूँ मैं।
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Zindagi #rishte #ahmiyat
#nojotohindi
#Quotes
#27nov