घोंसला चिड़िया का
तिनकों तिनकों से बनी उसकी हिम्मत की मीनार है..तिनकों मे उस का हौसला ओर हर तिनके मे प्यार है.. घोंसला ही है उसकी जन्नत मन्नत है
ना बदली उसकी हिम्मत ना बदली उसने फ़ितरत है
तिनकों तिनकों से बनी उसकी बुलंद मीनार है
उड़ती रहती है ओर बार बार मरती है
तिनकों सा जीवन जीती ओर हस्ती खिलखिलाती
घोंसला क्या सिर्फ एक घोंसला है
चिड़िया जादूगर बनाय खुद खुद उसने ही उजाडे है
हर तिनके मे हिम्मत उसकी उसका प्यार परिवार है
(माता पिता)
©KK क्षत्राणी
#oddone @Alpha_Infinity @R... Ojha @AD Grk @DRx Khan @@hardik Mahajan vineetapanchal MohiTRocK F44 Niaz ji Sethi Ji... 🙏🙏All my friends