White मुकद्दर का लिखा जो बदल दे,खुदा के फैसले भी जो अपने ममता से बदल दे।
अपने औलाद के एक आंसु पर, समंदर जो बहा दे।
एक औलाद को जन्म देकर,अपनी खूबसूरती , खुशी,नींद ,इच्छा, सब जो त्याग दे।
उस देवी को परिभाषित कर सकूं, मेरे अल्फाजों में इतना दम नहीं।
एक दिन में ही,मां शब्द को समझा सकूं,इतना इस नाचीज़ में दम नहीं।
©महाश्वेता काश्यप
#mothers_day #Life #Life_experience #SAD #viral #Trending #Hindi #urdu #Quote