White उनके वास्ते हमने गुनाह भी किये,
ज़िंदगी में हमने कई चुनाव भी किये।
चुना था एक आशियां शहर में,
पर उस महल से दरकिनार भी किये।
कुछ एक ही तो ख़्वाहिशें जगी थीं,
अरमानों को ज़िंदा दफ़न भी किये।
उनके लिए हमने खुद को भुला दिया,
फिर भी हर लम्हा बेज़ुबान भी किये।
©theABHAYSINGH_BIPIN
#moon_day
उनके वास्ते हमने गुनाह भी किये,
ज़िंदगी में हमने कई चुनाव भी किये।
चुना था एक आशियां शहर में,
पर उस महल से दरकिनार भी किये।
कुछ एक ही तो ख़्वाहिशें जगी थीं,
अरमानों को ज़िंदा दफ़न भी किये।