जरुरी नहीं कि ह्रदय की धक धक
घड़ी की टिक टिक का अनुसरण करे
कई बार घड़ी की टिक टिक रुकती है
लेकिन दिल की धड़कन चलती रहती है
और ज़ब एक दिन ह्रदय की धक धक
थम जाती है तो ये जरुरी नहीं कि घड़ी
की टिक टिक भी रुक जाए
लेकिन अस्तित्व मे परिवर्तन की धक धक तो
शाश्वत है
©Parasram Arora
धक धक