& हंसो मत & हंसो मत दिल लूट जाएगा , फंसो मत घर | हिंदी कविता

"& हंसो मत & हंसो मत दिल लूट जाएगा , फंसो मत घर टूट जाएगा । प्यार मोहब्बत कि बातें मत करना , खुबसूरती के पिछे मत पड़ना । दुनिया मतलब का यार है , टूट रहा पुरा संसार है । सबसे प्यारा घर द्वार है , अपना और कोई नहीं सिर्फ परिवार है । जो सच है वही सबको भाएगा , हंसो मत दिल लूट जाएगा । जिंदगी गहराई है समंदर का , विरोधी लूट रहा है धर्म अंदर का । एक अकेला मत लड़ना , समय से पहले मत मरना । कट्टरपंथियों से तुम्हें बहुत प्यार है, वही कर रहा तुम्हारा नरसंहार है । सोचो मत सब छूट जाएगा , तुम्हारा सब लूट जाएगा ।। @@@@@@@@@@@@ प्रमोद मालाकार ... 20.11.24 ©pramod malakar"

 &  हंसो मत  &
हंसो मत दिल लूट जाएगा ,
 फंसो मत घर टूट जाएगा ।
प्यार मोहब्बत कि बातें मत करना ,
खुबसूरती के पिछे मत पड़ना ।
दुनिया मतलब का यार है ,
टूट रहा पुरा संसार है ।
सबसे प्यारा घर द्वार है ,
अपना और कोई नहीं सिर्फ परिवार है ।
जो सच है वही सबको भाएगा ,
हंसो मत दिल लूट जाएगा ।
जिंदगी गहराई है समंदर का ,
विरोधी लूट रहा है धर्म अंदर का ।
एक अकेला मत लड़ना ,
समय से पहले मत मरना ।
कट्टरपंथियों से तुम्हें बहुत प्यार है,
वही कर रहा तुम्हारा नरसंहार है ।
सोचो मत सब छूट जाएगा ,
तुम्हारा सब लूट जाएगा ।।

@@@@@@@@@@@@
प्रमोद मालाकार ... 20.11.24

©pramod malakar

& हंसो मत & हंसो मत दिल लूट जाएगा , फंसो मत घर टूट जाएगा । प्यार मोहब्बत कि बातें मत करना , खुबसूरती के पिछे मत पड़ना । दुनिया मतलब का यार है , टूट रहा पुरा संसार है । सबसे प्यारा घर द्वार है , अपना और कोई नहीं सिर्फ परिवार है । जो सच है वही सबको भाएगा , हंसो मत दिल लूट जाएगा । जिंदगी गहराई है समंदर का , विरोधी लूट रहा है धर्म अंदर का । एक अकेला मत लड़ना , समय से पहले मत मरना । कट्टरपंथियों से तुम्हें बहुत प्यार है, वही कर रहा तुम्हारा नरसंहार है । सोचो मत सब छूट जाएगा , तुम्हारा सब लूट जाएगा ।। @@@@@@@@@@@@ प्रमोद मालाकार ... 20.11.24 ©pramod malakar

#हंसो मत

People who shared love close

More like this

Trending Topic