★...क़ैद हैं★...ग़ज़ल...★ क्यूँ यहाँ सब लोग अब यूँ | हिंदी शायरी Video

"★...क़ैद हैं★...ग़ज़ल...★ क्यूँ यहाँ सब लोग अब यूँ मुश्किलों में क़ैद हैं ज़िन्दगी के मोड़ सब क्यों नफ़रतों में क़ैद हैं आजकल अख़बार की सब सुर्ख़ियों में क़ैद हैं और बाकी लोग ज़र की तख़्तियों में क़ैद हैं अब सलीका भूलकर यूँ सादगी की रात-दिन आज हर कोई यहाँ तो महफ़िलों में क़ैद हैं महफ़िलों की शौक में घर का पता भूले 'शिवा' पूछना है दूर हैं या फ़ासलों में क़ैद हैं कल दिलों में राज करते मौज से थे जो 'शिवा' टूटकर जाने कहाँ अब गर्दिशों में क़ैद हैं। ©Shivaji ke Àlfãzz "

★...क़ैद हैं★...ग़ज़ल...★ क्यूँ यहाँ सब लोग अब यूँ मुश्किलों में क़ैद हैं ज़िन्दगी के मोड़ सब क्यों नफ़रतों में क़ैद हैं आजकल अख़बार की सब सुर्ख़ियों में क़ैद हैं और बाकी लोग ज़र की तख़्तियों में क़ैद हैं अब सलीका भूलकर यूँ सादगी की रात-दिन आज हर कोई यहाँ तो महफ़िलों में क़ैद हैं महफ़िलों की शौक में घर का पता भूले 'शिवा' पूछना है दूर हैं या फ़ासलों में क़ैद हैं कल दिलों में राज करते मौज से थे जो 'शिवा' टूटकर जाने कहाँ अब गर्दिशों में क़ैद हैं। ©Shivaji ke Àlfãzz

#Hindi #hindi_poetry #shivaji_ke_alfazz #mohabbat #Dil #writers #in #gazal @Mr RN SINGH अ..से..(अखिलेश).$S....'''''''''! @NIR @arpana dubey Swati sharma

People who shared love close

More like this

Trending Topic