#MessageOfTheDay जन्मदिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं 💐🙏
हमारे परिवार के एक हिस्से के रूप आपका होना हमारे
लिए एक सम्मान की बात है।
भगवान आपको हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद प्रदान करें।
मैं इस बात से हमेशा बहुत खुश होता हूं
कि मेरी बहन की शादी आप जैसे शानदार व्यक्ति से हुई है।
इसके लिए भी आपका अभिनन्दन वंदन 🙏
भगवान विश्वनाथ मां अन्नपूर्णा
आपके जीवन में सुख शांति आयु आरोग्य बल पुष्टि यश
कीर्ति धन वैभव पद प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करें 🎂
जीवन के प्रत्येक पहलू में आप खुश रहें 💐
आपके जन्मदिन पर, मैं कामना करता हूं कि
आप मेरी बहन के पागलपन को सहन करने के लिए
और अधिक धैर्यवान हों, हम जानते हैं
कि मेरी बहन कितनी पागल है आपके प्रति💞
मजाक कर रहा हूं -लव यू सिस्टर 🥰🎈💐
आपसे वो लडेगी और आपके लिए भी वो लडेगी यही उसका प्रेम है...
इससे भी अच्छी तरह आपके जन्मदिवस को हम सभी
मिलजुल कर मनाएं और आपके लिए भगवान से प्रार्थना करें...
जन्मदिवस की अनेकशः प्रेम भरी शुभकामनाएं व प्रणाम 💐🎂🎁
©Niteshnarayan B.H.U.
#Messageoftheday