White
2024 की साल के बारे में क्या ही लिखू
इस साल बहुत दोस्त दूर हुए है
वजह उनको ही पता है
मैंने कोई गलती की है तो
माफ़ी माँगी थी उनसे
लेकिन वो अलग ही रास्ते पर चल रहे थे
जो नए लोग जिंदगी में आए हैं
उनका स्वागत है हमारी जिंदगी में
जो लोग दूर हुए है
वो अब दूर ही रहना
उससे आपको भी अच्छा ही लगेगा
मैं भगवान से विनती करता हूँ
मेरे सभी दोस्तों को खुश रखे
©SILENT BABA
#good_night_images