Year end 2023 दिल कहता है,
आओ समेट लें उन यादों को
हँसाया जिन्होंने और जो रुला कर गई...
भुलवाया भी बहुत कुछ,
और बहुत कुछ सिखा कर गई..
हाँ, सही तो है बात तेरी ए दिल
पर
बड़ी अजीब सी कशमकश है..
मेरे हिसाब में गड़बड़ी है..
हूँ भ्रमित कि क्या कमाया मैंने
जिंदगी के इस उधार से,
क्योंकि..
गिर गया है और एक सिक्का
गुल्लक से जिंदगी की,
हाँ, लेकिन एक बार फ़िर उधार मिल गया है..
न उतार पाया मैं कर्ज़ मेरा,
और
वक्त को फिर से अपना कर्जदार मिल गया है..
©Jyoti Kanaujiya
#YearEnd #sadquotes #Life_experience #lifequotes #Memories #Nojoto #Trending #Reels #viral #Poetry