ram lalla *जय श्री-राम 🏹 🙏*
आदि छोर पे जो स्वर फूँका
पहुँच अन्त तलक है
तार तार में गूंज राम की
कण कण बीच झलक है।
भक्ति की बहे निर्झर धारा
राम हैं दीनहीन का सहारा
राम नाम है मोक्ष का द्वार
राम हैं जीवन का उद्धार।
राम तत्व है तन-मन में
राम हैं राजा और रंक में
राम नाम मुद मंगल धाम
राम चरण हैं मुक्ति धाम।
धर्म सत्य को अपनायें
श्री-राम को शीश नवायें
अंदर बैठे तम को मारें
आस्था के फिर दीप जलायें।
*——😍🚩#प्रशान्त4001🚩😍——*
©Prashant Rastogi
#ramlalla #अयोध्या_राम_मंदिर @अयोध्या
#nojoto