माफ़ अपने कातिलों को,
आज दिल ❤️ से कर दिया
मैं प्यार के रस्ते पे यारों
चल दिया तो, चल दिया
राहे उल्फत में मुश्किलें
आएंगी पर क्या करें
मैं प्यार की शम्मा जलाने
चल दिया तो, चल दिया
ऐ नफ़रत तेरे शहर
अब न आयेंगे लौट कर
ये फ़ैसला मैने कर लिया
चल दिया तो, चल दिया
सियासत की आग में
जल रहा है हर शहर
मैं प्रेम की गंगा बहाने
चल दिया तो, चल दिया
जिंदगी रब के हवाले
अब कर चुका हूं मैं *असद*
मैं रस्में उल्फत को निभाने
चल दिया तो, चल दिया
©Asad Khan Lakhimpuri
#asadkhanwrites #asadkhan #p0etry #shayri #love❤ #healing__heartt