White "जननायक" चुनावी चकल्लस गर्म भरे तापमानों पर | हिंदी कव

"White "जननायक" चुनावी चकल्लस गर्म भरे तापमानों पर रैलियां अपने चरम पर जोरों से होती प्रचार प्रसार क्या गुल खिलाएगा फूल या देगा हाथ सहारा किसकी होगी जीत कौन बनेगा सहारा किसकी होगी हार कौन बनेगा जननायक। इस बीच जूझती जनता कहीं रिश्वतखोरी से जूझता मुफ्तखोरी से कौन बताये किसे समझाए अपनी अपनी वादे-बातें सेंकती है रोटियां.. गरीबी,बेरोजगारी और किसानों पर कौन बनेगा जननायक मुद्दे शिक्षा,स्वास्थ्य पर हो, सेहत सबल रक्षा का हो बीहड़ जंगलों में बिलखते आँसुओं का फरियाद करती मासूमों का हो सवाल करूँ तो होंगे बड़े बवाल हाँ बात भी तो करनी है आखिर कौन बनेगा जननायक। मजबूत करें अपनी भुजाओं को कदम से कदम हो साथ अपनी बात और दर्द भी बयां करनी होगी साथ चलने और लड़ने का जज्बा लाना होगा जो सुने मेरी बात लगाए नैया सबकी पार फिर कौन बनेगा जननायक।। ©Sunil lambadi"

 White "जननायक"

चुनावी चकल्लस
गर्म भरे तापमानों पर
रैलियां अपने चरम पर
जोरों से होती प्रचार प्रसार
क्या गुल खिलाएगा  फूल
या देगा हाथ सहारा
किसकी होगी जीत
कौन बनेगा सहारा
किसकी होगी हार
कौन बनेगा जननायक।

इस बीच जूझती जनता
कहीं रिश्वतखोरी से
जूझता मुफ्तखोरी से
कौन बताये किसे समझाए
अपनी अपनी वादे-बातें
सेंकती है रोटियां..
गरीबी,बेरोजगारी और किसानों पर
कौन बनेगा जननायक

मुद्दे शिक्षा,स्वास्थ्य पर हो,
सेहत सबल रक्षा का हो
बीहड़ जंगलों में 
बिलखते आँसुओं का
फरियाद करती मासूमों का हो
सवाल करूँ तो 
होंगे बड़े बवाल
हाँ बात भी तो करनी है
आखिर कौन बनेगा जननायक।

 मजबूत करें अपनी भुजाओं को
कदम से कदम हो साथ
अपनी बात और
दर्द भी बयां करनी होगी
साथ चलने और 
लड़ने का जज्बा लाना होगा
जो सुने मेरी बात
लगाए नैया सबकी पार
फिर कौन बनेगा जननायक।।

©Sunil lambadi

White "जननायक" चुनावी चकल्लस गर्म भरे तापमानों पर रैलियां अपने चरम पर जोरों से होती प्रचार प्रसार क्या गुल खिलाएगा फूल या देगा हाथ सहारा किसकी होगी जीत कौन बनेगा सहारा किसकी होगी हार कौन बनेगा जननायक। इस बीच जूझती जनता कहीं रिश्वतखोरी से जूझता मुफ्तखोरी से कौन बताये किसे समझाए अपनी अपनी वादे-बातें सेंकती है रोटियां.. गरीबी,बेरोजगारी और किसानों पर कौन बनेगा जननायक मुद्दे शिक्षा,स्वास्थ्य पर हो, सेहत सबल रक्षा का हो बीहड़ जंगलों में बिलखते आँसुओं का फरियाद करती मासूमों का हो सवाल करूँ तो होंगे बड़े बवाल हाँ बात भी तो करनी है आखिर कौन बनेगा जननायक। मजबूत करें अपनी भुजाओं को कदम से कदम हो साथ अपनी बात और दर्द भी बयां करनी होगी साथ चलने और लड़ने का जज्बा लाना होगा जो सुने मेरी बात लगाए नैया सबकी पार फिर कौन बनेगा जननायक।। ©Sunil lambadi

#election_2024

People who shared love close

More like this

Trending Topic