घर वालो ने मेरे लिए अमीर लड़का ढुढ़ा
लड़के कि आदते देख, मै बेहद गरीब हो गई।
उनके पास है, रुपया पैसा
पर सुरत और सिरत नहीं,
उनकी आदते देख, मैं बेहद गरीब हो गई।
सौ दुःख झेले है जिंदगी के,
मै कभी शादी टुटने का शौक न मनाऊ,
लेकिन घर वाले, गांव वाले, रिश्तेदार
जीने देंगे क्या मुझे ?
मै अपने हालातो से मजबूर,
आखिर शादी के लिए हामी भर दी मैने
मेरे अपनो की खुदगर्जी देख,
मैं बेहद गरीब हो गई।
©Muskan Baghel
#WritingForYou