कम समझ कम बुद्धि का आदमी अगर हर चीज सिख कर आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी बन सकता है तो बेटियों/नारी को आगे ना बढ़ाने वाले "कम अक्ल के ही आदमी" हुए।
किसी में किसी चीज की कमी नहीं होती अगर होती तो हमारे घर के आदमी भी कुछ नहीं कर पाते।
वैसे भी कोई काम सही तरीके से आज तक नही किया है दुनियां दारी जानने वाले हमारे घर के किसी आदमी ने।
केवल धक्के लगा रहे है आदमी महान बुद्धिमान है की अपनी छवि को।😊
Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए।
हमें भी अपना नाम बनाना है, घर में सम्मान पाना है,