White फूलों ने किसी से नहीं कहा अपने मुरझा जाने का | हिंदी शायरी

"White फूलों ने किसी से नहीं कहा अपने मुरझा जाने का दुख । पेड़ भी कब हुए उदास जब पतझड़ आया और अपने साथ ले गया उनकी सबसे प्यारी चीज़ । उन्होंने प्रतीक्षा की ऋतुओं के बदलने की । क्योंकि वो जानते थे फिर से खिलने के लिए मुरझाना पड़ता है । कुछ पाने के लिए बहुत कुछ जाने देना पड़ता है । ©Durga Gautam"

 White फूलों ने किसी से नहीं कहा
अपने मुरझा जाने का दुख ।

पेड़ भी कब हुए उदास
जब पतझड़ आया
और अपने साथ ले गया
उनकी सबसे प्यारी चीज़ ।

उन्होंने प्रतीक्षा की
ऋतुओं के बदलने की ।

क्योंकि वो जानते थे 
फिर से खिलने के लिए
मुरझाना पड़ता है ।

कुछ पाने के लिए
बहुत कुछ जाने देना पड़ता है ।

©Durga Gautam

White फूलों ने किसी से नहीं कहा अपने मुरझा जाने का दुख । पेड़ भी कब हुए उदास जब पतझड़ आया और अपने साथ ले गया उनकी सबसे प्यारी चीज़ । उन्होंने प्रतीक्षा की ऋतुओं के बदलने की । क्योंकि वो जानते थे फिर से खिलने के लिए मुरझाना पड़ता है । कुछ पाने के लिए बहुत कुछ जाने देना पड़ता है । ©Durga Gautam

#Tulips

People who shared love close

More like this

Trending Topic