“जय जय श्रीराम, जय जय वीर हनुमान, आप कष्ट हर ले | हिंदी भक्ति

" “जय जय श्रीराम, जय जय वीर हनुमान, आप कष्ट हर लेते जब भक्त हों परेशान।“ हनुमान जी पधारो, पधारो मिथिला धाम, राम की कसम तुझे पधारो मिथिला धाम। आपका बहुत आदर करते हैं मिथिलावासी, बना दो बजरंगी, रामभक्तों के सारे काम! हनुमान जी पधारो………. शीतल निर्मल है, कमला बलान का पानी, पशु पक्षी भी जानते हैं रामजी की कहानी। एकबार मिथिला के जयनगर को भी देखो, राजा प्रजा सबके मुख में सिर्फ राम नाम। हनुमान जी पधारो………… जनकपुर धाम में रामजी की ससुराल है, सीता मैया का मायका बड़ा खुशहाल है। जन जन में यहां राम नाम गूंजा करता, सबसे पहले लोग करते राम को प्रणाम। हनुमान जी पधारो……….. तीनों लोक में नामी है यहां की संस्कृति, हरी भरी खूब प्यारी न्यारी लगती धरती। मिथिला में आपको, बड़ी प्रसन्नता होगी, राम नाम से भोर, राम नाम से है शाम। हनुमान जी पधारो………… ©IG @kavi_neetesh "

“जय जय श्रीराम, जय जय वीर हनुमान, आप कष्ट हर लेते जब भक्त हों परेशान।“ हनुमान जी पधारो, पधारो मिथिला धाम, राम की कसम तुझे पधारो मिथिला धाम। आपका बहुत आदर करते हैं मिथिलावासी, बना दो बजरंगी, रामभक्तों के सारे काम! हनुमान जी पधारो………. शीतल निर्मल है, कमला बलान का पानी, पशु पक्षी भी जानते हैं रामजी की कहानी। एकबार मिथिला के जयनगर को भी देखो, राजा प्रजा सबके मुख में सिर्फ राम नाम। हनुमान जी पधारो………… जनकपुर धाम में रामजी की ससुराल है, सीता मैया का मायका बड़ा खुशहाल है। जन जन में यहां राम नाम गूंजा करता, सबसे पहले लोग करते राम को प्रणाम। हनुमान जी पधारो……….. तीनों लोक में नामी है यहां की संस्कृति, हरी भरी खूब प्यारी न्यारी लगती धरती। मिथिला में आपको, बड़ी प्रसन्नता होगी, राम नाम से भोर, राम नाम से है शाम। हनुमान जी पधारो………… ©IG @kavi_neetesh

#NojotoRamleela भक्ति रिंगटोन Hinduism जय श्री राम भक्ति ऑडियो गाना Extraterrestrial life

People who shared love close

More like this

Trending Topic