देखो किसी शाम तुम भी बरस जाना।
देखो किसी रात आ के ठहर जाना।
मैं चाँद को रोक लूंगा,सूरज से झगड़ा कर के वक़्त को टोक लूंगा।
तुम मेरा हाथ थामे रहना,
तुम मेरा हाथ थामे रहना,
तुम मेरी खुशी हो और खुशियों का ख्याल रखा जाता है।
#Nojoto #mainorteriyaden
#GoodTogether