मैने कभी कहा नहीं उससे की प्यार करता हूं तुझ से मैं,
डरता था कि कहीं ये जो हल्की बहुत बातचीत हो जाया करती है ना, कहीं यह बंद ना हो जाए।
मैं उसका साथ कभी छोड़ना नहीं चाहता था,
फिर भी ना जाने क्यों अनचाही दूरियां बन गई।
फिर एक दिन हमारी बातें होना बंद हो गई
जैसा अक्सर हुआ करता है, मैं कभी कभी
किसी ना किसी बहाने मैसेज कर दिया करता था।
उसका जवाब देना ना देना, ये उस पर निर्भर था।
अब हम सिर्फ एक दूसरे के स्टेटस देखा करतें हैं।
इंस्टा से तो छूट गई वो, व्हाट्स ऐप में आज भी है।
©Kamlesh Bohra